IPL 2019 Eliminator DC vs SRH: अपने ही कप्तान के विरोध में उतरे ऋषभ पंत, देखिए VIDEO

IPL 2019 Eliminator DC vs SRH: आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया। हालांकि इस मैच के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच कुछ मतभेद भी देखने को मिला।;

Update: 2019-05-09 06:18 GMT

IPL 2019 Eliminator DC vs SRH

आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया। पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने दिल्ली को इस रोमांचक में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इस मैच के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच कुछ मतभेद भी देखने को मिला।

दरअसल हैदराबाद की पारी के 20वें ओवर में कीमो पॉल गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेद वाइड थी लेकिन फिर भी दिल्ली को विकेट मिल गया। लेकिन इस विकेट पर ऋषभ पंत और कप्तान अय्यर की राय अलग अलग थी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने दीपक हुड्डा की रनआउट की अपील वापस ले ली लेकिन ऋषभ पंत ने इसका विरोध किया।

पंत के विरोध के बाद कप्तान को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और दीपक हुड्डा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। दरअसल इस ओवर के दौरान दीपक हुड्डा रन लेने के दौरान दौड़ते समय दिल्ली के गेंदबाज कीमो पॉल से टकराकर क्रीज गिर गए। और इसी बीच पंत ने दीपक को रनआउट कर दिया।



सनराइजर्स बनाम दिल्ली मैच का हाल 

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 162/8 के स्कोर पर अपनी पारी समाप्त की। जवाब में किमो पॉल ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली को 2 विकेट से जीत दिला दी। हैदराबाद के लिए मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा और केमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाजी में दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने 21 गेंदों पर 49 और पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली का सामना अब क्वालीफायर 2 में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News