IPL 2019 KKR vs KXIP: केकेआर से हार के बाद पंजाब के कप्तान अश्विन क छलका दर्द

IPL 2019 KKR vs KXIP: आईपीएल 2019 के 52वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जीवित रखी जबकि पंजाब की टीम प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो गई है।;

Update: 2019-05-04 08:10 GMT

IPL 2019 KKR vs KXIP

आईपीएल 2019 के 52वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जीवित रखी जबकि पंजाब की टीम प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो गई है। केकेआर से मैच हारने के बाद पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि हम जिन क्षेत्रों में कमजोर हैं, हमें उन पर ध्यान लगाना होगा।

इसी तरह की एक चीज पावरप्ले ओवरों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन रहा है। उन्होंने गेल और राहुल के बीते साल के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कि पिछले साल पावरप्ले में हमारी बल्लेबाजी शानदार रही थी, जिसमें क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने अच्छा किया था लेकिन इस साल हम उस तरह की अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। निश्चित रूप से उन पर दबाव था और उन्हें यह काम करना ही था।

अश्विन ने जीत का श्रेय केकेआर को देते हुए कहा कि क्रिस लिन ने पहले टीम को अच्छी शुरुआत दी फिर उसके बाद शुभमन गिल मैच को आखिर तक ले गए। यह पूछे जाने पर कि क्या एंड्रयू टाई की खराब गेंदबाजी ने टीम को प्रभावित किया, अश्विन ने इसका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले साल शानदार आईपीएल किया था, हालांकि वह इस साल बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। मुझे यकीन है कि वह बेहतर हो जाएगा, वह काफी स्मार्ट क्रिकेटर है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर इस मैच को आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। पंजाब की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली। जबकि केकेआर की ओर से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News