IPL 2019: कोहली ने अश्विन को दी गाली, फिर रविचंन्द्रन ने फेंक दिए.. वायरल हुआ VIDEO
IPL 2019: आईपीएल 2019 के 42वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखी। हालांकि इस मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एक बार गुस्से में नजर आए। मैच के आखिरी ओवर में कोहली गुस्से से आगबबूला होकर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को गाली तक दें डाली।;
IPL 2019 RCB VS KXIP
आईपीएल 2019 के 42वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखी। हालांकि इस मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एक बार गुस्से में नजर आए।मैच के आखिरी ओवर में कोहली गुस्से से आगबबूला होकर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को गाली तक दें डाली।
दरअसल यह वाकया तब हुआ जब पंजाब की पारी का 20वां ओवर फेंका जा रहा था. जीत के लिए 203 रनों का पीछा करते हुए पंजाब को अंतिम ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे। कप्तान अश्विन क्रीज पर थे और उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन ने उमेश की पहली हो गेंद पर छक्का जड़ दिया।
अगली डिलीवरी पर भी अश्विन ने छक्का मारने की कोशिश की लेकिन अश्विन शॉट गलत खेल बैठे और गेंद सीधे बाउंड्री पर तैनात कोहली के पास चली गई। कैच पकड़ने के बाद कोहली इतने जोश में आ गए कि उन्हें अश्विन को गाली देते हुए देखा गया। विराट कोहली के इस रिएक्शन पर अश्विन ने मैदान में तो कुछ नहीं कहा। लेकिन डग आउट पहुंचने के बाद उन्होंने ग्लव्स निकालकर फेंक दिए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
M42: RCB vs KXIP – Ravichandran Ashwin Wicket https://t.co/7oV9lO9udQ
— PRINCE SINGH (@PRINCE3758458) April 25, 2019
आरसीबी बनाम पंजाब मैच का हाल
बता दें कि एबी डिविलियर्स के नाबाद 82 और मार्कस स्टोइनिस के 46 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 20 ओवरों में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सका औरउसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2019 के अपने पहले छह मैच हारने के बाद आरसीबी शानदार वापसी करते हुए चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है जबकि पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर कायम हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App