IPL 2020 एंथम गाने पर लगा चोरी का इल्जाम, देखिए किसने और क्यों लगाया आरोप
IPL 2020 Anthem Song : रैपर कृष्णा ने आरोप लगाया कि मेरा गाना "देख कौन आया वापस" की तर्ज पर हॉटस्टार डिज्नी ने आईपीएल 2020 के एंथम सांग बना डाला। आर्टिस्ट कृष्णा रैपर ने इसके साथ वीडियो भी शेयर किया, वीडियो में आईपीएल 2020 का एंथम सांग बजता है;
IPL 2020 का आगाज होने में अब कुछ समय बचा हुआ है, बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 की पूरी तैयारियां भी कर ली है। इसी कड़ी में आईपीएल 2020 का एंथम सांग भी रिलीज किया गया है। आईपीएल 2020 टाइटल सांग के लिरिक्स को लेकर अब बवाल सा मच गया है। ट्विटर पर लोग आईपीएल 2020 एंथम कॉपी हैशटैग करके ट्रेंड कर रहे हैं, कि आईपीएल का सांग तो चुराया हुआ है।
दरअसल ये विवाद तब शुरू हुआ जब एक रैपर गाने वाले आर्टिस्ट ने आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का एंथम सांग मेरे गाने के लिरिक्स पर बनाया, वो भी बिना मुझसे परमिशन लिए और न ही इसका क्रेडिट मुझे दिया।
कृष्णा रैपर का गाना चुराया आईपीएल 2020 के एंथम सांग के लिए ?
रैपर कृष्णा ने आरोप लगाया कि मेरा गाना "देख कौन आया वापस" की तर्ज पर हॉटस्टार डिज्नी ने आईपीएल 2020 के एंथम सांग बना डाला। आर्टिस्ट कृष्णा रैपर ने इसके साथ वीडियो भी शेयर किया, वीडियो में आईपीएल 2020 का एंथम सांग बजता है और थोड़ी देर बाद उनका ओरिजिनल सांग बजता है। वीडियो में देखा जाए तो साफ पता चलता है कि दोनों गाने एक ही बीट पर है, और करीब करीब मिलते है।
My song "Dekh Kaun Aaya Wapas" has been plagiarised by @DisneyPlusHS @Hotstarusa to make this years @IPL anthem "Aayenge Hum Wapas" without my consent or credit. #iplanthemcopied For context, here is a comparison video: https://t.co/FUDf2Xse4Q pic.twitter.com/tHZveSGOec
— KR$NA (@realkrsna) September 9, 2020
सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब ट्रेंडिंग हो रहा है, लोग आईपीएल बॉडी पर इस तरह गाना चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर लोग बीसीसीआई का मजाक भी बना रहे हैं।
Public to @BCCI after getting to know that#IplAnthemCopied pic.twitter.com/Lxw5X3lls0
— White Collar 🔥 (@IAmIndianHitler) September 10, 2020