IPL 2020 : CSK के वो खिलाड़ी जो अकेले ही पलट सकते हैं बाजी

IPL 2020 : आईपीएल 2020 में सभी टीम पूरी हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में 2020 आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आईपीएल शेड्यूल अभी आया नहीं है लेकिन उम्मीद है कि अप्रैल शुरू में आईपीएल की शुरूआत होगी।;

Update: 2020-01-14 08:43 GMT

IPL 2020 : आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स वो टीम है जिन पर पूरे भारत की नजर होती है। तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2020 जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी करने का मौका होगा। वैसे से तो सभी आईपीएल टीमों में बड़े बड़े सितारे हैं लेकिन CSK के खिलाड़ी कुछ खास होते हैं या यूं कहे कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खास बन जाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ही उनके हाथों में होती है जो भारत ही नहीं दुनिया भर में सबसे सफल कप्तानों में से एक है।

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी खुद ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी मैच में अकेले के दम पर टीम को विजयी करा सकते हैं। धोनी दुनिया के बेस्ट फिनिशर कहे जाते हैं। धोनी के आलावा भी CSK में कई ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं और टीम को जीत दिला सकते हैं। 

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ऐसे प्लेयर है जो कभी भी हारी हुई बाजी को भी जिता सकते हैं। आईपीएल 2019 फाइनल की ही बात करें तो शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 80 रन बनाए थे हालांकि उनकी टीम 1 रन से हार गई थी, लेकिन जब तक वॉटसन क्रीज पर थे तब तक CSK ही विजेता दिख रही थी। शेन वॉटसन ने आईपीएल के आलावा ऑस्ट्रेलिया टीम को भी कई बड़े मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं। इस बार भी शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा है। 


सुरेश रैना

काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे सुरेश रैना जब IPL 2020 में चेन्नई की टीम की ओर से खेलने उतरेंगे तो उनके दिमाग में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने को लेकर भी रहेगा। सुरेश रैना बल्लेबाजी, गेंदबाजी के आलावा फील्डिंग में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। सुरेश रैना ने कई मैच CSK को अकेले के प्रदर्शन पर जिताए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना का महत्वपूर्ण स्थान रहता है। IPL 2020 में उनके ऊपर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का भी दबाव रहेगा ताकि वह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सके हालांकि अभी के हालात को देखकर तो यह मुश्किल लगता है। 

ड्वेन ब्रावो

T20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2020 के लिए तैयारी कर रहे ब्रावो ने रिटायरमेंट के बाद T20 में वापसी करने का फैसला लिया है। ब्रावो भी शुरू से चेन्नई सुपर किंग्स का अहम् हिस्सा रहे हैं। ब्रावो ऐसे खिलाड़ी है जिनका बल्ला चलता है तो फिर खामोश करना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है। हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी किसी भी फील्ड से वो मैच को पलट सकते हैं। 


इमरान ताहिर

साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का बेशक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा रिकॉर्ड नहीं हो लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इमरान ताहिर हुकुम के इक्के की तरह है। इमरान ताहिर जब पीली जर्सी में गेंद पकड़ते हैं तो आईपीएल की हर टीम थोड़ा घबरा जाता है। इमरान ताहिर का आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उनमे वो काबिलियत है जो हारे मैच को भी जिता सकती है। 

इनके आलावा चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हरभजन सिंह, एंगीडी, सैंटनर जैसे खिलाड़ी है जिनको T20 का अच्छा अनुभव है। वहीँ इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार इंग्लैंड के आल राउंडर 21 वर्षीय सैम कर्रन और ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड को खरीदा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे महंगी बोली लगाकर पियूष चांवला को अपनी टीम में शामिल किया है। हर बार की तरह इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार है। 

Tags:    

Similar News