IPL 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता पहला मैच, अम्बाती रायडू ने खेली मैच विनिंग पारी

MI Vs CSK Live Score : रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है। आईपीएल 2020 के सभी मैच स्टार नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे, और हॉटस्टार वीआईपी पर भी आप आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।;

Update: 2020-09-19 13:05 GMT

आईपीएल 2020 का आगाज हो गया है, और मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मुकाबला खेला गया। अबुधाबी में हुए इस मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अम्बाती रायडू और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार पारी खेली, और दोनों प्लेयर्स ने अर्धशतक जड़ा। अम्बाती रायडू ने जहां 71 रनों की मैच विनिंग पारी खेली वहीं फाफ डुप्लेसिस ने अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद 58 रन बनाए। 

चेन्नई को जीत के लिए मिला था 163 का लक्ष्य 

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसमे सर्वाधिक रन सौरभ तिवारी (42) ने बनाए थे। 

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 : क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, जमस पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 : मुरली विजय, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पियूष चांवला, लुंगी निडी

Toss : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला।

Tags:    

Similar News