MI vs CSK : मैच से पहले सुरेश रैना का CSK टीम के लिए संदेश
MI vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स टीम अबू धाबी के लिए रवाना हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम दुबई में ठहरी हुई है और यहीं अभ्यास कर रही थी। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच अबुधाबी में खेला जाना है।;
आईपीएल 2020 के इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो चुकी है, आज मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच से इस सीजन की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित है, क्योंकि करीब 7 महीने बाद भारतीय प्लेयर्स क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
सुरेश रैना का चेन्नई को संदेश
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सुरेश रैना ने टीम को बेस्ट ऑफ लक कहा, और उम्मीद जताई कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट में अच्छा करेगी। सुरेश रैना ने कहा - मेरे लिए यकीं करना मुश्किल है कि मै टीम के साथ नहीं हूं, लेकिन मेरी सुभकामनाएं टीम के साथ है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही सुरेश रैना यूएई से भारत लौट आए थे।
Wishing you all the success boys @ChennaiIPL. Unimaginable for me that I'm not there today, but all my wishes are with you. Sending you all the good vibes! Go get it! 💪 #WhistlePodu https://t.co/G48ybhcbYR
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 19, 2020
पूर्व क्रिकेटर ने दी मुंबई इंडियंस को शुभकामनाएं
आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस को पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने शुभकामनाएं दी। हर्शल गिब्स मुंबई इंडियंस के लिए भी बतौर ओपनर खेलते थे।
All the way from 🇿🇦 with 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvCSK @hershybru pic.twitter.com/pVYzJ8oUHT
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 19, 2020
अबुधाबी के लिए रवाना चेन्नई सुपर किंग्स टीम
चेन्नई सुपर किंग्स टीम अबू धाबी के लिए रवाना हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम दुबई में ठहरी हुई है और यहीं अभ्यास कर रही थी। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच अबुधाबी में खेला जाना है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 5:30 बजे तक अबुधाबी स्टेडियम में पहुंचेगी।
Chennai Super Kings Captain MS Dhoni & his team board buses for Sheikh Zayed stadium in Abu Dhabi, ahead of their 1st #IPL2020 match against Mumbai Indians today evening. pic.twitter.com/kvmiRtKnB0
— ANI (@ANI) September 19, 2020