आईपीएल 2020 का आयोजन 25 सितंबर से, वेन्यू को लेकर किया जाएगा विचार
IPL 2020 : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी आईपीएल 2020 आयोजन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। बीसीसीआई आईपीएल 2020 के आयोजन के हरसंभव प्रयास को तलाश रहा है, हालांकि इसके कारण वह किसी क्रिकेटर की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।;
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है, आईपीएल 2020 (Indian Premier League 2020) के आयोजन की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2020 का आयोजन 25 सितंबर से 18 नवम्बर (Ipl 2020 Full Schedule) के बीच आयोजित किया जाएगा, बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल शेड्यूल को लेकर तैयारी कर ली है।
अब आईपीएल 2020 के सामने बस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) है, अगर आईसीसी इसे अगले महीने होने वाली बैठक में स्थगित करता है तो आईपीएल 2020 का आयोजन पक्का हो जाएगा। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल भी कह चुके हैं कि कोरोनावायरस के बीच ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना असंभव है।
आईपीएल 2020 वेन्यू को लेकर कुछ तय नहीं
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी आईपीएल 2020 आयोजन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। बीसीसीआई आईपीएल 2020 के आयोजन के हरसंभव प्रयास को तलाश रहा है, हालांकि इसके कारण वह किसी क्रिकेटर की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2020 कहां आयोजित होगा, इस पर कुछ पक्का फैसला नहीं लिया गया है। मुमकिन है कि आईपीएल 2020 इस वर्ष विदेश में आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए UAE और श्रीलंका पेशकश कर चुका है।