IPL 2021: कैसे होगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की वापसी? विशेष विमान दिलाने के लिए जुटा ACA
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (ACA) ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है।;
खेल। भारत में कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल (IPL) में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों (Australian Cricket) की मुश्किलें बढ गई हैं। मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री (Australian prime Minister) स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने क्रिकेटरों की वापसी को लेकर कहा कि क्रिकेटरों की वापसी के लिए वह किसी तरह का कोई इंतेजाम नहीं करेंगे। बल्कि खिलाड़ियों को खुद ही अपनी वापसी का इंतेजाम करना पड़ेगा। साथ ही प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है। अब इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (ACA) ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ियों के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है।
हालांकि दूसरी तरफ खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक (Richard Colbeck) ने स्पष्ट किया कि सरकार ने अब तक इस तरह के किसी फैसले को मंजूरी नहीं दी है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (Australian Cricketers Association) के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग (Todd Greenberg) ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस व्यवस्था के लिए फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बात करेगा, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह आसान काम नहीं होगा। 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार ग्रीनबर्ग ने 2जीबी रेडियो से कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अभी जिन मसलों पर हमारी बातचीत चल रही है, उनमें यह भी शामिल है कि विशेष विमान की व्यवस्था संभव है या नहीं।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'यह काम आसान नहीं है। अगर हम उन्हें बिना किसी रुकावट के सुरक्षित स्वदेश वापस लाने का तरीका ढूंढ़ सकते हैं, तो इस पर हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और हमारे खिलाड़ियों को काम करना होगा।' भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पहले ही आश्वासन दे चुका है कि 30 मई को आईपीएल खत्म होने के बाद इसमें खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी उसकी जिम्मेदारी है।
भारत से विशेष विमान ले जाने के लिए आस्ट्रेलियाई सरकार की अनुमति की जरूरत पड़ेगी और कोलबेक ने कहा कि इस मामले में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है। कोलबेक ने एबीसी रेडियो से कहा, 'क्रिकेटरों के संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।'