IPL 2021: खिताब जीतने के बाद CSK पर पैसों की बरसात, कप्तान MS dhoni को मिली इतनी प्राइज मनी, अन्य खिलाड़ियों की देखें लिस्ट

आईपीएल के इस सीजन में कई टीमों के खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो रनों द्वारा कमाई के मामले में सबसे महंगे बल्लेबाज साबित हुए। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और डेविड वार्नर इस सीजन के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं।;

Update: 2021-10-16 05:26 GMT

खेल। आईपीएल का 14वां सीजन (IPL 14) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की धमाकेदार जीत के साथ समाप्त हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके ने केकेआर (KKR) को 27 रनों पटखनी दी। वहीं इस दौरान कई रिकॉर्ड बने, इस सीजन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और उमरान मलिक (Umran Malik) जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। हालांकि, कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने भी टीम की जीत में अहम साझेदारी की। 

टॉप-5 महंगे बल्लेबाज

वहीं आईपीएल के इस सीजन में कई टीमों के खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो रनों द्वारा कमाई के मामले में सबसे महंगे बल्लेबाज साबित हुए। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और डेविड वार्नर इस सीजन के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। 

इस सूची में सबसे पहले आते हैं, खिताब जीतने वाली टीम सीएसके के कप्तान एमएस धोनी। जो इस सीजन के सबसे महंगे बल्लेबाज रहे हैं, उनके एक रन की कीमत 13.15 लाख रही। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर, धोनी के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं, जिनके एक रन की कीमत 6.15 लाख रुपये है। हालांकि, इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, साथ ही उन्हें कप्तानी भी गंवानी पड़ी। हर साल खिताब के लिए जी जान लगाने वाली आरसीबी इस साल भी खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रही। इसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी पद छोड़ दिया। लेकिन रनों के मामले में विराट कोहली का एक रन रन 4.19 लाख का रहा। साथ ही रोहित शर्मा और ऋषभ पंत काफी किफायती खिलाड़ी रहे हैं। जिसमें रोहित का एक रन 3.93 लाख तो पंत का एक रन 3.57 लाख का रहा।

टॉप-5 महंगे ऑलराउंडर

ऐसा नहीं है कि इस लिस्ट में बल्लेबाज ही रनों द्वारा कमाई करते हैं, बल्कि इस सीजन में ऑलराउंडर ने भी रनों के द्वारा कमाई की है। इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा इस सीजन के बल्लेबाजी के तौर पर पांचवें जबकि ऑलराउंडर के हिसाब से पहले नंबर पर रहे। जहां उनका एक रन 4.31 लाख का जबकि एक विकेट 75 लाख का रहा। वहीं 14वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन क्रिस मॉरिस इस सीजन के सबसे महंगे ऑलराउंडर साबित हुए हैं, राजस्थान की टीम ने उन्हें रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं उनका एक विकेट 1.08 करोड़ रुपये और एक रन 24.25 लाख रुपये का पड़ा।

उनके बाद काइल जेमिसन को बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि उनके एक रन की कीमत 23 लाख और एक विकेट की कीमत 1.6 करोड़ रुपये रही। हालांकि 10.75 करोड़ के मैक्सवेल ने अपनी कीमत के साथ न्याय किया और उनके एक रन की कीमत 2 लाख और एक विकेट की कीमत 3.58 करोड़ रुपये रही। चेन्नई ने 7 करोड़ रुपये में मोईन अली को अपनी टीम में शामिल किया और उनके एक रन 1.96 लाख और एक विकेट 1.16 करोड़ का रहा।

Tags:    

Similar News