एक बार फिर IPL 2021 में कोरोना की एंट्री, SRH के नटराजन पाए गए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी टी नटराजन (T Natrajan) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। उनकी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।;
खेल। यूएई (UAE) से बुरी खबर आई है। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी टी नटराजन (T Natrajan) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। उनकी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से ही उन्होंने खुद को टीम से अलग कर लिया है। वहीं कहा जा रहा है कि वह अपनी टीम के 6 खिलाड़ियों के संपर्क में आए हैं। वहीं उन सभी खिलाड़ियों को भी आईसोलेशन में भेजा गया है।
वहीं बता दें कि आज दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है। इसके साथ ही हैदराबाद और दिल्ली के खिलाड़ियों का भी आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया जिसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इसके साथ ही आईपीएल विज्ञप्ति के मुताबिक मेडिकल टीम ने विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेड़कर और नेट बॉलर पेरियासामी गणेशन ये सभी लोग गेंदबाज नटराजन के संपर्क में आए थे। वहीं प्रेस रिलिज में लिखा गया है कि नटराजन के अलावा बाकी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया जो कि निगेटिव आया है। इसलिए आज हैदराबाद और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि आईपीएल के 14वें सीजन के पहले हाफ को कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था। जो कि एक बार फिर यूएई में खेला जा रहा है। अभी तक दूसरे हाफ के तीन मुकाबलें खेले जा चुके हैं।