IPL 2021 Final: CSK और KKR के बीच फाइनल की भिड़ंत, MS Dhoni बना पाएंगे चेन्नई को चौथी बार Champion
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई की टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है। इस दौरान वह 2 सीजन में वह लीग से बाहर थी। वहीं तीन बार सीएसके आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।;
खेल। आईपीएल के 14वें सीजन का फाइनल (IPL 2021 Final) आज दुबई (Dubai) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की केकेआर (KKR vs CSK) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सामने खिताब अपने नाम करने की चुनौती होगी। तो वहीं इयोन मॉर्गन भी केकेआर को खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। ये खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई की टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है। इस दौरान वह 2 सीजन में वह लीग से बाहर थी। वहीं तीन बार सीएसके आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर ने दो बार खिताब अपने नाम किया वो भी गौतम गंभीर की कप्तानी में। केकेआर ने 2012 में अपना आखिरी खिताब जीता था।
चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। लेकिन इस बार उसने बेहतरीन वापसी करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। एमएस धोनी अपनी टीम के लिए चौथी बार खिताब जीतना चाहेंगे लेकिन उन्हें केकेआर की स्पिन तिकड़ी वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों से पार पाना होगा।
CSK vs KKR के हेड टू हेड आंकड़े
2008 से 2021 तक के आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 16 बार चेन्नई ने तो 8 बार बाजी मारी है। इसके साथ ही पिछले 5 मैचों की बात करें तो भी चेन्नई का पलड़ा भारी है, उसने 4 मुकाबलों में केकेआर को मात दी है।
वहीं इयोन मॉर्गन कप्तानी के मामले में एमएस धोनी से काफी पीछे हैं। बेहतर कप्तानी और अपने संसाधनों का सही इस्तेमाल करने की कला में धोनी की काबिलियत जग जाहिर है। ऐसे में केकेआर के कप्तान को एमएस धोनी के सामने बड़े ही सूझ-बूझ के साथ खेलना होगा। तभी जा कर केकेआर की नैया पार लग सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
KKR- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्ण।