किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है इस खिलाड़ी की पत्नी, तस्वीरें देख कहेंगे OMG!

2019 के फरवरी में नीतीश और साची की शादी हुई। नीतीश राणा केकेआर टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी वाइफ के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। बता दें कि, साची पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।;

Update: 2021-04-12 05:59 GMT

खेल। रविवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 14) के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) का बल्ला खूब चला। जिस कारण वह केकेआर (KKR) के स्टार खिलाड़ी (Star Player) बन गए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 56 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। वहीं उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े।


इस पारी के दौरान सबसे अलग रहा उनका फिफ्टी बनने के बाद खास अंदाज में मनाया हुआ जश्न। जिसके दौरान उन्होंने उंगली की रिंग दिखाई। जिसके बाद ऐसा लगा कि उन्होंने ये पारी अपनी पत्नी साची मारवाह ( Saachi Marwah) को समर्पित किया।


दरअसल, 2019 के फरवरी में नीतीश और साची की शादी हुई। नीतीश राणा केकेआर टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी वाइफ के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। बता दें कि, साची पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं।


साची ने अंसल यूनिवर्सिटी (Ansal University) के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन (Sushant School of Art and Architecture) से पढ़ाई की है। जिसके बाद उन्होंने 2015 से अपने करियर की शुरुआत की और कई नामी इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है। सोशल मीडिया पर दोनों आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन्हीं तस्वीरों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। उनकी जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है। वहीं साची ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब हम एक-दूसरे से मिले थे तब बहुत अलग थे, हमारी जीवन शैली काफी अलग-अलग थी, हमारा बैकग्राउंड अलग था। जैसा कि, मैं पार्टी करना और वहां जाना पसंद करती थी, वहीं नीतीश एक शर्मीले और घर पर रहने वाले लड़के थे। उन्होंने कहा कि अब चीजें बदल गई हैं, क्योंकि आज मुझे घर पर रहना पसंद है और नीतीश एक पार्टी लवर बन गए हैं।


इसके साथ ही एक दूसरे इंटरव्यू में नीतीश ने कहा कि शादी से पहले दोनों ने साढ़े तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया। साची के भाई परमवीर और नीतीश के भाई एक साथ फुटबॉल खेलते थे। क्रिकेट से जब ब्रेक मिलता था तो नीतीश भी उससे जुड़ जाते थे। साची उस जगह पर टहलने जाती थीं। नीतीश ने कहा, 'वहीं पर मैंने साची को पहली बार देखा और बाद में मुझे मालूम पड़ा कि वह परमवीर की बहन है। दरअसल मैं शुरू से लव मैरिज करना चाहता था। जिस कारण मैंने पहले उन्हें मैसेज किया। साथ ही मेरा कम उम्र में शादी करने का शौक था। मैंने अपने कोच को बता दिया था कि मैं 24-25 साल में शादी कर लूंगा।'

Tags:    

Similar News