KKR vs PBKS: पंजाब और कोलकाता के बीच अहम मुकाबला आज, जानें कहां देखें मैच और लाइव स्ट्रीमिंग
वहीं अगर आज का मुकाबला पंजाब की टीम हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अंक तालिका में केकेआर चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है।;
खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है। पंजाब के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होगा जबकि केकेआर प्लेऑफ की दावेदारी को और मजबूत करेगी। वहीं अगर आज का मुकाबला पंजाब की टीम हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अंक तालिका में केकेआर चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है।
KKR vs PBKS के बीच मैच का समय और वेन्यू
वहीं दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा। इसके साथ ही 7 बजे टॉस होगा।
KKR vs PBKS के बीच मुकाबला कहां देखें?
केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल्स जैसे- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
PBKS: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।
KKR: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।