MS Dhoni सबसे बेहतर तो रोहित आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान, कोहली हैं बहुत पीछे

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तान (successful captain) हैं। जबकि, विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी प्रयास कर रहे हैं, आईपीएल जीतने का। आज भी उनका सपना अधूरा है। इन दोनों कप्तानों को लेकर भले ही ज्यादा चर्चा हो लेकिन आईपीएल की कप्तानी के असली हीरों हैं एमएस धोनी (MS Dhoni)।;

Update: 2021-04-04 06:23 GMT

खेल। आईपीएल का 14वां सीजन (IPL 14 Season) शुरु होने ही वाला है। लीग का ओपनिंग मैच 9 अप्रैल को चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा। इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पांच बार की विजेता रही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहले मैच में आमने-सामने होंगी।

वहीं, इन सब के बावजूद इस बार आईपीएल के कप्तानों (Captains Of IPL) को लेकर भी चर्चा जोरों पर हैं। जहां रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे सफल कप्तान (successful captain) हैं। जबकि, विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी प्रयास कर रहे हैं, आईपीएल जीतने का। आज भी उनका सपना अधूरा है। इन दोनों कप्तानों को लेकर भले ही ज्यादा चर्चा हो लेकिन आईपीएल की कप्तानी के असली हीरों हैं एमएस धोनी (MS Dhoni)। दरअसल, धोनी लीग के इतिहास में 100 मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। जिसके बाद उनके इस कारनामें के कारण रोहित और कोहली उनसे बहुत पीछे हैं।

बता दें कि, धोनी ने आईपीएल के  अबतक हो चुके 13 सीजन में सीएसके (CSK) और पुणे सुपरजाएंट (Rising Pune Supergiant) के लिए कप्तानी की। इसके साथ ही उन्होंने 188 मैच में से 110 जीते और 77 हारे। वहीं, उनकी कप्तानी में खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा। तो आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर हैं। गंभीर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ( KKR) की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 129 मैच में से 71 जीते और 57 हारे। एक मैच टाई रहा। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 125 मैच में कप्तानी की। इसमें से वो 55 जीते और 63 हारे। जबकि तीन मैच टाई और 4 बेनतीजा रहे।

आईपीएल में सफल कप्तान हैं रोहित

वहीं, रोहित ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए 116 मैच में कप्तानी करते हुए 68 जीते और 44 हारे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने चार मैच टाई कराए। इस लिहाज से मुंबई ने उनकी कप्तानी में 60 फीसदी मैच जीते हैं। यानी वो कोहली के मुकाबले अपनी टीम को 14 फीसदी ज्यादा मैच जिताने में सफल रहे। इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट (Deccan Chargers, Punjab Kings) का नंबर आता है। बतौर कप्तान गिलक्रिस्ट ने 74 में से 35 जीते और 39 गंवाए हैं।

धोनी की कप्तानी में CSK ने जीते सबसे ज्यादा मैच

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के साथ ही धोनी ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)को सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल में पहुंचाया है। इस दौरान टीम तीन बार साल 2010, 2011 और 2018 में लीग का खिताब जीतने में सफल रही। वहीं, पांच बार सास में दूसरे स्थान पर रही। धोनी बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेले हैं। एक बार उन्होंने 2017 में पुणे सुपर जाएंट्स के लिए फाइनल खेला था। 

Tags:    

Similar News