MI vs SRH: साख बचाने उतरेगी हैदराबाद सामने होगी 5 बार की चैंपियन मुंबई, संभावित Playing XI, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

अपने शुरुआती दोनों मैचों में हारने के बाद से हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम बेहद दबाव के साथ जीत की चाह लिए मैदान में उतरेगी। तो वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। मुंबई की ये टूर्नामेंट के अपने दो मैचों में पहली जीत थी।;

Update: 2021-04-17 06:40 GMT

खेल। आज चेन्नई (Chennai) के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में आईपीएल 2021 (IPL 2021) का नौवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के बीच खेला जाएगा। जहां अपने शुरुआती दोनों मैचों में हारने के बाद से हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम बेहद दबाव के साथ जीत की चाह लिए मैदान में उतरेगी। तो वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। मुंबई की ये टूर्नामेंट के अपने दो मैचों में पहली जीत थी।

दरअसल पिछले सीजन यानी की आईपीएल 2020 में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जोड़ी ने जिस तरह से हैदराबाद के लिए सफल ओपनिंग साझेदारी (Opening Partnership) थी। वो इस सीजन में बदल गई है। दरअसल इस सीजन में कप्तान वॉर्नर के साथ बेयरस्टो नहीं बल्कि रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को ओपनिंग के लिए उतारा जा रहा है जो की ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस मैच में बेयरस्टो और वॉर्नर की जोड़ी ही पारी की शुरुआत कर सकती है। हालांकि, दोनों ही टीम को तेज शुरुआत देने के साथ ही लंबी साझेदारी भी निभाने में सक्षम माना जाता है। वहीं साहा, बेयरस्टो की जगह चार नंबर पर खेलने उतर सकते हैं। इस से मधक्रम में भी थोड़ा ठहराव मिलेगा जो की हैदराबाद की सबसे कमजोर कड़ी है।

वहीं, मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच में काफी अच्छी पारी खेली थी। साथ ही स्टार ओपनर क्विन्टन डी कॉक की वापसी से मुंबई का ऊपरी क्रम बेहद मजबूत नजर आता है। तो साथ ही तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार ने दोनों मैचों में शानदार पारियां खेली है। जिसके बाद मुंबई को इस मैच में अपने मध्यक्रम से भी काफी उम्मीद होंगी।

दोनों टीमों की तेज गेंदबाजी

फिलहाल मुंबई की तेज गेंदबाजी बेहद मजबूत है। ट्रेंट बोल्ट और बुमराह अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। तो वहीं, हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार के तौर पर केवल एक ही अनुभवी तेज गेंदबाज है। इसके साथ ही स्पिन विभाग में हैदराबाद काफी मजबूत साबित हो सकती है क्योंकि उसके पास स्पिनर के तौर पर राशिद खान हैं। तो मुंबई को पिछले मैच के हीरो राहुल चहर से एक बार फिर करिश्माई गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

पिच रिपोर्ट

इस साल चेन्नई की चेपॉक पिच काफी चर्चाओं में रही। और उसका कारण था पिच का अलग व्यवहार। जो स्पिनर के अनुकूल रहने वाली है। वहीं चेपॉक की पिच दूसरी पारी में बेहद धीमी हो जा रही है। कोलकाता और मुंबई के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। वहीं आरसीबी और मुंबई के बीच मैच में भी पिच का बर्ताव ऐसा ही रहा था। ऐसे में ओस के प्रभाव के बावजूद टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

मैच प्रेडिक्शन

हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी है। हालांकि, मुंबई की तुलना में हैदराबाद का तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर है, साथ ही उसकी बल्लेबाजी में भी अधिक गहराई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल और जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और शाहबाज नदीम।

Tags:    

Similar News