IPL 2021: पंजाब किंग्स के हीरो अर्शदीप सिंह, छोटे करियर में दर्ज हैं बड़े कारनामे
पंजाब की जीत के हीरो रहे युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)। जिन्होंने मैच में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि, उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।;
खेल। सोमवार को हुए पंजाब और राजस्थान (Punjab kings vs Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल के चौथे मुकाबले (IPL 4 match) में पंजाब ने जीत के साथ इस सीजन में शानदार आगाज किया है। पंजाब किंग्स (Punjab kings) ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को चार रनों से हरा दिया। वहीं पंजाब की जीत के हीरो रहे युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)। जिन्होंने मैच में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि, उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। दरअसल, राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 13 रनों की दरकार थी। लेकिन अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 8 रन ही दिए। वहीं, 20वें ओवर की पहली 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन आए। इसके बाद चौथी गेंद पर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने छक्का जड़ा। जिसके बाद पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना। आखिरी बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। सैमसन ने बड़ा शॉट तो लगाया, लेकिन उनका कैच बाउंड्री लाइन पर खड़े दीपक हुड्डा (Deepak Huda) ने लपक लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 20 ओवरों में 221/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 64 और क्रिस गेल (Chris gayle) 40 रनों की पारियां खेलीं। जबकि, राजस्थान के लिए चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन पर सिमट गई। हालांकि, कप्तान संजू सैमसन ने शानदार 119 रनों की पारी खेली। वहीं, सैमसन का ये आईपीएल करियर का तीसरा शतक था। संजू सैमसन ने इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने 2,000 रन (2026) भी पूरे किए। अजिंक्य रहाणे (2810 रन) और शेन वॉटसन (2372) भी राजस्थान के लिए यह कारनामा कर चुके हैं। लेकिन संजू सैमसन की ये शानदार पारी भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई।
अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर
दरअसल, 22 साल के अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की बेहद शानदार शुरुआत की थी। अर्शदीप को 2018 में न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। जिसके बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत उस टूर्नामेंट का विजेता बना था। पूरे टूर्नामेंट में अर्शदीप ने दो मैच खेले थे और तीन विकेट लिए थे। इसके बाद आईपीएल 2019 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। नीलामी के दिन ही इस लम्बे कद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 'सीके नायडू ट्रॉफी' में कमाल का प्रदर्शन किया था। बता दें कि, अर्शदीप ने पंजाब की अंडर-23 टीम की ओर से राजस्थान के खिलाफ हैट्रिक समेत आठ विकेट लिए थे।
हालांकि, आईपीएल के अपने पहले सीजन में अर्शदीप को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले। आईपीएल 2019 में अर्शदीप को तीन मैचों में तीन विकेट मिले। जबकि पिछले सीजन यानी की आईपीएल 2020 में इस गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ी। उन्हें 2020 के आईपीएल में आठ मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 24.22 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए। वहीं वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं। अर्शदीप ने अब तक तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 9 विकेट हैं। अर्शदीप ने अब तक 12 लिस्ट-ए मैचों 11 विकेट लिए हैं। साथ ही, वह 19 टी20 मैचों में 25 विकेट चटका चुके हैं।