IPL 2021: गंभीर ने Kohli की लीडरशिप पर उठाए सवाल, कहा- खिताब जीतने के लिए पैशन और एनर्जी ही सब कुछ नहीं
एक कप्तान को खेल में आगे के बारे में तैयार रहना होता है। हां कोहली के अंदर पैशन और एनर्जी की कमी नहीं है लेकिन खिताब जीतने के लिए ये क्वालिटी काफी नहीं है।;
खेल। सोमवार को हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी (RCB) को हरा दिया। इसके बाद से ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना होने लगी है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी कोहली की लीडरशिप को लेकर सवाल उठाए हैं। दरअसल गंभीर का मानना है कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट जीतने के लिए बस पैशन और एनर्जी ही काफी नहीं होती, बल्कि इसके लिए रणनीति और चतुराई की भी जरुरत होती है। गंभीर ने आगे कहा कि कोहली के पास हमेशा इन चीजों की कमी होती है। साथ ही उन्होंने का कि एक कप्तान को पूरे मुकाबले के दौरान दो कदम आगे रहकर सोचना चाहिए।
वहीं गंभीर ने कहा कि विराट कोहली काफी लंबे समय से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले आठ सालों में वह कभी भी अच्छे रणनीतिकार नहीं थे। दरअसल एक कप्तान से चतुराई की उम्मीद की जाती है लेकिन विराट कोहली के अंदर हमेशा इसकी कमी रही है। गंभीर ने कहा कि कप्तान के तौर पर खेल को लेकर आगे के बारे में सोचना चाहिए इसके लिए तैयार रहना चाहिए। हां कोहली के अंदर पैशन और एनर्जी की कमी नहीं है लेकिन खिताब जीतने के लिए ये क्वालिटी काफी नहीं है।
वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को जीनियस करार दिया है। उन्होंने कहा कि डिविलियर्स के लिए मेरे पास एक ही शब्द है वह है 'जीनियस'। अगर मेरे लिए किसी खिलाड़ी का सामना करना मुश्किल होगा तो वह हैं डिविलियर्स। वह दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने जैसे हैं।