RR vs LSG: लखनऊ से होगी राजस्थान रॉयल्स की टक्कर, जानें कब और कहां देखें Live Streaming
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। जबकि दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स (RR vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी।;
खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। जबकि दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स (RR vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि, दिन के पहले मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि, राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी जबकि लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं।
1. कब होगा राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मैच?
वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच मैच।
3. कितने बजे शुरू होगा राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।
दोनों टीमों का स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसेन, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नायर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।
लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।