CSK vs RCB: पहली जीत की उम्मीद में मैदान पर उतरेगी सीएसके, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल का 22 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच भिड़ंत होगी।;
खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कल यानी 11 अप्रैल को 1 मैच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स (SRH vs GT) की भिड़ंत हुई। इस दौरान गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 162 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी हुई और टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया। आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल का 22 वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच भिड़ंत होगी।
1. कब होगा सीएसके बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला?
सीएसके बनाम आरसीबी के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 12 अप्रैल को खेला जाएगा।
2. किस स्टेडियम पर खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला?
DY Patil Stadium पर खेला जाएगा सीएसके बनाम आरसीबी के बीच मैच।
3. कितने बजे शुरू होगा सीएसके बनाम आरसीबी मैच?
सीएसके बनाम आरसीबी के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4.सीएसके बनाम आरसीबी के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
सीएसके बनाम आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।
दोनों टीमों का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्ण, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया और सिद्धार्थ कौल।