GT vs CSK: गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी जडेजा की टीम, इस मैदान पर होगी टक्कर
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच होगा। जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच टक्कर। बता दें कि, सीएसके की इस सीजन टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब हुई थी।;
खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच होगा। जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच टक्कर। बता दें कि, सीएसके की इस सीजन टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब हुई थी। चेन्नई ने अब तक सिर्फ 1 ही मैच जीता है। आईपीएल की शुरुआत से पहले ही एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद रविन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया। जबकि गुजरात लय में नजर आ रही है।
1. कब होगा गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच?
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 17 अप्रैल को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर होगा दोनों टीमों के बीच मैच?
MCA Stadium पर होगी गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच?
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।
दोनों टीमों का स्क्वाड
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अभिनव सदारंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्ण, मुकेश चौधरी, सुधांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा।