IPL 2022: गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मैच

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 3 मई को टूर्नामेंट का 48 वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) के बीच खेला जाएगा।;

Update: 2022-05-03 02:36 GMT

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 3 मई को टूर्नामेंट का 48 वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs GT) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, इस सीजन टूर्नामेंट से जुड़ी गुजरात की टीम बेहद शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने अब तक लीग में 9 मैच खेले हैं। जिसमे गुजरात को 8 में जीत जबकि 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अगर पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम अब तक ज्यादा अच्छी लय में नजर नहीं आई। टीम में अब तक 9 मैच खेले हैं। जिसमे 4 में जीत और 5 मुकाबलों में हार मिली है।

1. कब होगा पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच?

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 3 मई को खेला जाएगा।  

2. किस मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?

DY Patil Stadium पर होगी पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर।  

3. कितने बजे शुरू होगा पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच?      

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच यह मैच दोपहर 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4. पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड  

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व तायडे,  प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज,  राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगानी, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।

Tags:    

Similar News