IPL 2022: करोड़पति बने Hardik Pandya, बढ़ी 7 साल में 150 गुना कीमत

भारतीय (Indian) दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल (IPL) की अहमदाबाद टीम (Ahmedabad team) में शामिल किया है। फ्रैंचाइजी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा है।;

Update: 2022-01-25 06:40 GMT

खेल। भारतीय (Indian) दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल (IPL) की अहमदाबाद टीम (Ahmedabad team) में शामिल किया है। फ्रैंचाइजी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। हार्दिक इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेला करते थे। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। बता दें कि, हार्दिक ने साल 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और वह 6 साल तक मुंबई से जुड़े रहे। 7 साल पहले हार्दिक जब आईपीएल में उतरे थे तब उन्हें सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदा गया। इसके बाद साल 2018 में पांड्या की फीस में 110 गुना बढ़ गई और तब वह 11 करोड़ रुपये के बीके। हार्दिक की कीमत आईपीएल में लगातार बढ़ती ही गई  और अब वह 15 करोड़ रुपये है। यानी 7 साल में हार्दिक की कीमत 150 गुना बढ़ी है।

2014 में नहीं खरीदा किसी ने

हार्दिक की आईपीएल में पहली बारी बोली 2014 और उन्हें नीलामी के दौरान तब किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था। अगले साल हार्दिक की किस्मत खुली और मुंबई ने 10 लाख में  उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। खिलाड़ियों की अगली नीलामी तक हार्दिक कैप्ड प्लेअर हो गए हैं। वह 2015 के सीजन में सिर्फ 9 मुकाबले खेले और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। साल 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू  किया।

आईपीएल में हार्दिक का प्रदर्शन

 पांड्या ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया। अब तक उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में 92 मैच खेले हैं जिनमें 1476 रन भी शामिल हैं। हार्दिक पांड्या के नाम आईपीएल में 4 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 98 छक्के समेत 97 चौके जड़े हैं। उनकी गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने 92 मुकाबलों में 42 बल्लेबाजों को चलता किया है।

Tags:    

Similar News