IPL 2022: RCB के स्क्वाड में हुआ बदलाव, लवनीत सिसोदिया की जगह इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस बार मजबूत नजर आ रही है। टीम के ज्यादातर सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस सीजन में आरसीबी के बचे बाकि सभी मुकाबलों से एक खिलाड़ी बाहर हो गया है।;
खेल। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस बार मजबूत नजर आ रही है। टीम के ज्यादातर सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस सीजन में आरसीबी के बचे बाकि सभी मुकाबलों से एक खिलाड़ी बाहर हो गया है। लवनीथ सिसोदिया (Lavneeth Sisodia) चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनकी जगह अब टीम में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को शामिल किया गया है। इस बारे में फ्रेंचाइजी ने रविवार को ही सोशल मीडिया के जरिए सभी को जानकारी दे दी थी। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलने वाले रजत पाटीदार के नाम 31 टी20 मुकाबलों में 861 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए अब तक चार मुकाबले खेले हैं। उनको 20 लाख रुपये में खरीद कर टीम में शामिल किया गया। आरसीबी के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे फाफ डू प्लेसिस की टीम ने इस सीजन में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। जिसमे टीम को एक में जीत जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अब आरसीबी को अपना तीसरा मुकाबला 5 अप्रैल यानी कल वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।
कौन है ये रजत पाटीदार
28 साल के रजत पाटीदार इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेले हैं। आईपीएल साल 2021 में उन्होंने आरसीबी के लिए चार मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 71 रन जड़े थे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रनों का रहा था। अगर उनके लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 मुकाबलों 34.07 की औसत के साथ 1397 रन अब तक जड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 158 रन का है।