IPL 2022: टूर्नामेंट में चेन्नई और मुंबई का लगातार खराब प्रदर्शन, लोगों ने किया ट्रोल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कल यानी 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी। वहीं दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के हाथों हार मिली।;

Update: 2022-04-10 07:31 GMT

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कल यानी 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी। वहीं दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के हाथों हार मिली। बता दें कि, टूर्नामेंट इन दोनों ही टीमों का अब तक खराब प्रदर्शन रहा है। अब तक इन दोनों टोमो ने इस सीजन का टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं देखा। मुंबई और सीएसके ने अब तक इस सीजन में 4-4 मुकाबले खेले हैं और चारों में हार मिली है। मुंबई और चेन्नई को मिल रही लगातार हार के बाद अब फैंस दोनों ही टीमों को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।


शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में सीएसके को 8 विकेट से मात मिली। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन जड़े। इस दौरान चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी मोईन अली ने खेली। उनके बल्ले से 48 रन निकले। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार हुई। टीम ने 17.4 ओवेरों में ही इस मुकाबले को जीत लिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकले। इस दौरान उन्होंने 75 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। 

 अगर दिन के दूसरे मुकाबले की बात करें तो, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ 152 रनों का लक्ष्य रखा था। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 18.3 ओवरों में ही इस मुकाबले को जीत लिया। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 66 रन निकले। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। 

Tags:    

Similar News