IPL 2022: केकेआर के खिलाफ 42 रनों की पारी खेलते ही वॉर्नर ने रचा इतिहास, बने...
गुरुवार यानी कल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया।;
खेल। गुरुवार यानी कल आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर (DC vs KKR) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि, वॉर्नर को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। उनके नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इसी बीच केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। अब वॉर्नर आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
केकेआर के खिलाफ फिर चला वॉर्नर का बल्ला
केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में फिर से वॉर्नर का बल्ला जमकर चला। उन्होंने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। जिसमे 8 शानदार चौके भी शामिल हैं। हालांकि, इस दौरान वह अपने अर्धशतक से भले ही दूर रह गए हों। लेकिन उन्होंने 42 रनों की पारी खेलने के बाद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वॉर्नर अब आईपीएल में दो टीमों के लिए बल्लेबाजी करते हुए 1000 रन से ज्यादा बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 22 पारियों में 1005 रन जबकि केकेआर के खिलाफ 26 मुकाबलों में 1008 रन जड़े हैं।