Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत ने किया कमाल, टी20 क्रिकेट में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कल यानी 12 अप्रैल को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pan) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।;
खेल। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कल यानी 12 अप्रैल को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pan) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। पंत अब टी20 क्रिकेट में 4000 रन जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ओवर में दो छक्के लगाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ चार गेंदों पर 13 रन बनाए और नाबाद रहे।
टी20 क्रिकेट में पंत का कमाल
दिल्ली फ्रैंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'पंत को टी20 लीग में 4000 रन पूरे करने पर बहुत बहुत बधाई हो'। उन्होंने 154 टी20 मुकाबलों में 33.09 की औसत और 146.55 के स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अब 4004 रन पूरे कर लिए हैं। जिसमें दो शतक समेत 22 अर्धशतक भी शामिल हैं।
दिल्ली ने दी थी राजस्थान को मात
राजस्थान की इस शर्मनाक हार में दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श ने अहम भूमिका अदा की। इस मुकाबले में मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंद में 89 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि वॉर्नर के बल्ले से भी 41 गेंदों में 52 रनों की पारी देखने को मिली। इस दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए बेहद शानदार 144 रनों की साझेदारी भी हुई। जिस वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को अंत में 8 विकेट से जीत लिया।