IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने दी इन टीमों को चेतावनी, वायरल हुआ-Video
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सभी पुरानी टीमों को चेतावनी दी है।;
खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सभी पुरानी टीमों को चेतावनी दी है। पांड्या ने कहा है कि, दो नई टीमों को कोई हल्के में ना ले। आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें जुड़ी हैं। गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जबकि लखनऊ ने केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। अब आईपीएल में कुल टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। बता दें कि, यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। आईपीएल के नए प्रोमो वीडियो में हार्दिक नए रूप में दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं।
कू एप पर वायरल हो रहा है वीडियो
हार्दिक का यह वीडियो कू एप पर अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा। सोशल मीडिया पर साझा करते ही इस वीडियो ने धूम मचा दी है। क्रिकेट फैंस लगातार इस वीडियो को साझा कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में 65 दिन के भीतर 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं। इसके बाद तीन प्लेऑफ मुकाबले और एक खिताबी मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा। पहला लीग मुकाबला कोलकाता बनाम चेन्नई के बीच खेला जाएगा। जबकि आखिरी लीग मुकाबला 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा।