KKR vs GT: ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन! जानें पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का मिजाज
मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) की पिच बल्लेबाजी के लिए अब तक अच्छी साबित हुई है।;
खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 23 अप्रैल को 2 मैच खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) के बीच होगा। जबकि की दूसरे मुकाबले में आरसीबी और हैदराबाद की भिड़ंत होगी। बता दें कि, कल यानी 22 अप्रैल को टूर्नामेंट का 34 वां मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली और राजस्थान (DC vs RR) के भिड़ंत हुई। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई। टीम ने 20 ओवरों में 222 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी रही। लेकिन टीम को मैच के आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 36 रनों की दरकार थी। लेकिन दिल्ली ये ना कर सकी और इस मैच को 15 रनों से हार गई।
ऐसा रहेगा मौसम और पिच
मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) की पिच बल्लेबाजी के लिए अब तक अच्छी साबित हुई है। यह मैच दिन में खेला जाएगा तो मौसम भी साफ रहने की संभावना है। यानी बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सनपैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, लोकी फर्ग्यूसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।