KKR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ श्रेयस अय्यर का चला बल्ला, IPL में चौथी बार किया ये कारनामा
इस मैच में फिर एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 29 गेदों में 50 रनों की पारी निकली।;
खेल। आईपीएल (IPL) में कल यानी बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एक समय पर ऐसा लग रहा था की केकेआर लखनऊ को हरा देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और केकेआर ने इस मैच को 2 रनों से गंवा दिया। इस मैच में फिर एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 29 गेदों में 50 रनों की पारी निकली। इस प्रदर्शन के बाद अय्यर ने इस सीजन में 400 रन भी जड़ डाले हैं। दरअसल, श्रेयस अय्यर ने पिछले लंबे समय से बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ये खिलाड़ी क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी भी कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले 5 सीजन में 4 बार अय्यर 400 रनों का आंकड़ा भी छू चुके हैं।
पिछले 5 सीजन से कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को नीलामी के दौरान खरीदा था। वहीं, पिछले सीजन तक वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे थे और टीम की कमान भी उनके हाथ में ही थी। बुधवार यानी कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 210 रन जड़े। जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी हुई। लेकिन अंत के ओवर में टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 40 रन बनाए। जिसमे 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। जबकि लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक ने नाबाद 140 रनों की पारी खेली। बता दें कि, केकेआर की टीम को इस मैच में हार मिलने के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।