MI vs CSK: मुंबई के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में रोहित शर्मा ने पढ़े कसीदे, बोले...
आईपीएल (IPL 2022) में कल यानी 12 मई को मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई ने शुरुआत से ही चेन्नई के ऊपर दबाव बनाकर रखा था। जिस वजह से मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया।;
खेल। आईपीएल (IPL 2022) में कल यानी 12 मई को मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई ने शुरुआत से ही चेन्नई के ऊपर दबाव बनाकर रखा था। जिस वजह से मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 97 रन बनाए। जवाब में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी बेहद खराब हुई। लेकिन मुंबई ने इस मुकाबले को अंत में 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब इसी बीच रोहित ने सीएसके पर मिली जीत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में जल्दी विकेट गिर जाने से थोड़ा डर गए थे लेकिन बाद में सब ठीक हुआ।
इस युवा बल्लेबाज की रोहित शर्मा ने की तारीफ
शुरूआती विकेट गिर जाने के बाद तिलक वर्मा ने शानदार 32 रनों की नाबाद पारी खेली और मुंबई को जीत दिलवाई। इसी पर रोहित ने कहा, तिलक ने पहले ही साल में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है, उसका खेलने का तरीका बेहद अच्छा है। पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, जब शुरुआत में हमारे विकेट गिरे तो हम डर गए थे लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि मैच हम ही जीतेंगे। वानखेड़े की पिच को अच्छे से जानते हैं।
बता दें कि, तिलक का यह पहला ही आईपीएल सीजन है और उन्होंने डेब्यू सीजन में ही अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। तिलक ने अब तक खेले 12 आईपीएल मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 368 रन जड़े हैं। जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। तिलक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 61 रन रहा है। उन्होंने मुंबई के सभी मैचों में लगभग अच्छा प्रदर्शन किया है।