MI vs GT: मुंबई की जीत के बाद जश्न मनाते हुए दिखे एक्टर रणवीर सिंह, वायरल हुआ-Video

आईपीएल (IPL) में शुक्रवार को खेला गया मैच बड़ा ही रोमांचकारी रहा। इस मुकाबले के अंत में कुछ ऐसा देखने को मिला जो अब तक टूर्नामेंट में नहीं दिखा होगा।;

Update: 2022-05-07 07:28 GMT

खेल। आईपीएल (IPL) में शुक्रवार को खेला गया मैच बड़ा ही रोमांचकारी रहा। इस मुकाबले के अंत में कुछ ऐसा देखने को मिला जो अब तक टूर्नामेंट में नहीं दिखा होगा। हुआ ये कि, इस मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को जीत दर्ज करने के लिए अंतिम ओवर में 9 रनों की ज़रूत थी। लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते गुजरात के बल्लेबाजों ये रन नहीं जड़ने दिए। इस दौरान गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे डेविड मिलर (David Miller) के सामने डेनियल सैम्स थे और गुजरात को मुकाबले की आखिरी बॉल पर 6 रनों की दरकरार थी। लेकिन डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को इस लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इस तरह मुंबई ने गुजरात के मुहं से जीत छीन ली और इस मैच को 5 रनों से जीत लिया।

मुंबई की जीत के बाद मैदान पर झूमे रणवीर सिंह

मुंबई की इस शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बीच मैदान पर जश्न मनाते हुए नजर आए। तो वहीं, इस जीत के बाद स्टेडियम में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी जोरदार जश्न मनाते हुए देखा गया। अभिनेता रणवीर सिंह को पूरे मैच के दौरान मुंबई का सपोर्ट करते हुए देखा गया। अब रणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी ज्यादा देखना पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि, टूर्नामेंट में ये गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी हार है। अब गुजरात को अपना अगला मुकाबला 10 मई को लखनऊ के खिलाफ शाम 7: 30 बजे खेलना है।

Tags:    

Similar News