IPL 2022 Retention List: इस खिलाड़ी को हुआ बंपर मुनाफा, एक साल में ही बढ़ गई 40 गुना सैलरी
यूएई में 10 मुकाबलों में 370 रन बनाने वाले युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को केकेआर ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। जबकि इससे पहले उनकी वैल्यू महज 20 लाख रुपए थी। इसलिए कहा जा सकता है कि उनकी सैलरी में 40 गुना इजाफा हुआ है।;
खेल। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले सभी पुरानी 8 टीमों के रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। इस कड़ी में टीमों ने अपने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है जबकि कुछ ऐसे नाम हैं जिनको बंपर मुनाफा हुआ है। इसी दौरान केकेआर (KKR) ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें एक ऐसा युवा खिलाड़ी है जिसे बंपर मुनाफा हुआ है।
वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने वाले केकेआर के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हैं। यूएई में उन्होंने 10 मुकाबलों में 370 रन बनाए। केकेआर ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। जबकि इससे पहले वेंकटेश अय्यर की वैल्यू महज 20 लाख रुपए थी। इसलिए कहा जा सकता है कि उनकी सैलरी में 40 गुना इजाफा हुआ है।
इसके साथ ही वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में लिया गया।
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
वेंकटेश अय्यर के अलावा कई युवा खिलाड़ी और भी हैं जिनको इस बार मुनाफा हुआ है। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के अब्दुल समद हैं जो पहले 20 लाख रुपए में खेल रहे थे लेकिन अब टीम ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है। दूसरा नाम इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह का है जो 20 लाख से सीधे 4 करोड़ पर पहुंच गए हैं। वहीं सीएसके के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी 20 लाख से 6 करोड़ की रकम पर पहुंच गए हैं।