IPL 2022: रोहित शर्मा ने अभ्यास के दौरान लगाए बड़े शॉट, देखें-Video
कप्तान रोहित इस आईपीएल में घातक बल्लेबाजी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं।;
खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। 26 मार्च को होने वाली टक्कर के लिए दोनों टीमें तैयार नजर आ रही हैं। जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 27 मार्च को खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। कप्तान रोहित इस आईपीएल में घातक बल्लेबाजी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी देखना भी पसंद कर रहे हैं।
जड़े शानदार शॉट
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का एक बल्लेबाजी वाला वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा शानदार शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित कई तरह के शॉट्स का अभ्यास कर रहे हैं। मौजूदा समय में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले जीते हैं। सबको उनसे इस आईपीएल में उम्मीद होगी की वह शानदार बल्लेबाजी करें। रोहित शर्मा के फैंस दुनिया भर में बहुत सारे हैं। उनके फैंस उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए काफी देखना पसंद करते हैं। रोहित शर्मा का ये अभ्यास वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं।
बता दें कि रोहित का आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आईपीएल के 213 मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5611 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से आईपीएल में एक शतक समेत 40 अर्धशतक भी निकले हैं। वे टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं। रोहित ने 125 मैचों में 3313 रन जड़े हैं। जिसमे 4 शतक समेत 26 अर्धशतक शामिल हैं।