RR vs DC: मिचेल मार्श ने की राजस्थान के गेंदबाजों की पिटाई, जड़े 5 चौके और 7 छक्के
आईपीएल (IPL) में बुधवार यानी कल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा।;
खेल। आईपीएल (IPL) में बुधवार यानी कल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)। राजस्थान की पारी के दौरान अश्विन के बल्ले से 38 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी निकली। जवाब में राजस्थान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद अच्छी हुई और दिल्ली ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। राजस्थान की इस शर्मनाक हार में दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अहम भूमिका अदा की।इस मैच में मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंद में 89 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी से पहले राजस्थान के पास मार्श को जल्दी ही पवेलियन भेजने का मौका था लेकिन टीम ने उसे गंवा दिया।
दरअसल, दिल्ली की पारी के तीसरे ही ओवर में मिचेल मार्श एलबीडब्लू आउट हो गए थे। इस दौरान ट्रेंट बोल्ट ने एक यॉर्कर डाली जो सीधे मार्श के पैड पर जा लगी। इस दौरान बोल्ट ने अंपायर से आउट की अपील तो की लेकिन आउट करार नहीं दिया। कुछ देर के लिए ऐसा लगा की कप्तान संजू सैमसन रिव्यू लेंगे लेकिन उन्होंने नहीं लिया। इस तरह मार्श को जीवनदान मिल गया। बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 मई को खेलना है। जबकि राजस्थान की टक्कर 15 मई को लखनऊ से होगी।