IPL 2022 Qualifier 2: राजस्थान और बेंगलुरु में कड़ी टक्कर, कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट?

आज दूसरा क्वालीफायर (Qualifier-2) मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) में कड़ी भिड़ंत देखने को मिलेंगी।;

Update: 2022-05-27 10:12 GMT

आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में आज दूसरा क्वालीफायर (Qualifier-2) मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) में कड़ी भिड़ंत देखने को मिलेंगी। इसके बाद जो भी टीम क्वालीफायर मुकाबले की विजेता होगी उसे फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से भिड़ंना होगा। वहीं ये मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान में खेला जाएगा।

RCB के लिए अहम हैं रजत-कार्तिक

वहीं इस मुकाबले में आरसीबी खिताब अपने नाम करने के उद्देश्य से उतरेगी। क्योंकि आरसीबी ने पिछले मैच में लखनऊ की टीम को हराया था इस कारण उसे मजबूत माना जा रहा है। इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने अपने शतक से खुद को बेहतरीन साबित किया था। साथ ही सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक टीम के लिए बेहतरीन फिनिशर बन कर उभरे हैं, दोनों की पारियों की बदौलत आरसीबी को क्वालीफायर 2 में एंट्री मिली है।

राजस्थान दोहराना चाहती है इतिहास

राजस्थान टीम की बात करें तो पिछली हार को भुलाकर इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस से मिली हार का बदला लेने के लिए वो फाइनल में पहुंचना चाहेगी। वहीं पॉइंट्स टेबल में राजस्थान दूसरे नंबर पर थी इस कारण फाइनल में पहुंचने के लिए उसे दूसरा मौका मिला है। इसलिए संजू सैमसन और उनकी टीम को इस मौके का फायदा उठाना होगा तभी रॉयल्स की टीम इतिहास दोहरा सकती है।

बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। इसलिए इस बार वो क्वालीफायर-2 में आरसीबी को हराकर फाइनल में गुजरात से भिड़ना चाहेगी और उसे भी मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम करेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर वेन डेर डुसेन, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल।

Tags:    

Similar News