IPL 2022: विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, बताया RCB की कप्तानी छोड़ने का राज
आईपीएल (IPL) के बीते सीजन के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से हर किसी के दिमाग ने ये सवाल उठ रहा था कि आखिर विराट ने अब ये बड़ा फैसला क्यों लिया।;
खेल। आईपीएल (IPL) के बीते सीजन के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से हर किसी के दिमाग ने ये सवाल उठ रहा था कि आखिर विराट ने अब ये बड़ा फैसला क्यों लिया। अब इसी बीच सभी फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है। कोहली ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले ही इस मामले को लेकर खुलासा कर दिया है।
विराट ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफे के बारे में द आरसीबी पॉडकॉस्ट पर बताया, मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो चीजों को पकड़ कर रखते हैं। मुझे अपने बारे में सब पता है में अब भी क्या कर सकता हूं और क्या नहीं। लेकिन अगर मैं प्रोसेस का मजा नहीं ले पा रहा हूं तो फिर मैं वो काम बिलकुल भी नहीं करना चाहूंगा।
हैरान होने कोई बात नहीं-विराट
रन मशीन कोहली ने आगे कहा कि लोगों के लिए यह समझना पाना बड़ा ही मुश्किल भरा काम होता है कि जब कोई क्रिकेट खिलाड़ी इस तरह का बड़ा फैसला करता है तो वह उस समय क्या सोच रहा होगा। उन्होंने कहा, लोग जब तक आपकी उस स्थिति में ना हों उनके लिए आपके ऐसे फैसलों को समझना मुश्किल होता है। लोगों की अपनी अपेक्षाएं होती हैं और वह सब बोलते हैं आरे ये कैसे हो गया। हम तो हैरान हैं।