GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगा आईपीएल का आगाज, जानिए कैसी होगी पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2023, GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के शुरुआती मुकाबले में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी, आइए आपको बताते हैं...;

Update: 2023-03-30 11:01 GMT

IPL 2023, GT vs CSK: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से हो रहा है। आईपीएल 2023 सीजन का पहला मैच कल शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार की आईपीएल चैंपियन है। वहीं गुजरात टाइटंस ने पिछली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी और इस बार यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत से मैदान में उतरेगी। ऐसे में सीजन के पहले ही मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। आइए आपको बताते हैं सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के बारे में...

IPL 2023, GT vs CSK पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर असरदार साबित होने लगते हैं। यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतने में ज्यादा सफल रही है। इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी।

IPL 2023 GT vs CSK Live Streaming & Telecast कहां देखें

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करे तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है और Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। किसी भी सिम/नेटवर्क के मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का मुफ्त में लुत्फ उठा सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, महेंद्र सिंह धोनी , रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रिटोरियस।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी।

Tags:    

Similar News