GT vs CSK Final Match पर बारिश का खतरा, पढ़िये Pitch Report, किसे मिलेगा IPL 2023 का खिताब
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) बनाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा। आइये मुकाबले से पहले जानते हैं कि मौसम (Weather and forecast) का हाल, पिच रिपोर्ट (Pitch Report) और संभावित अंतिम ग्यारह के बारे में।;
IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) बनाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि इस फाइनल मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। तो चलिये बताते हैं कि बारिश से अगर मैच रद्द हुआ, तो किस टीम के सिर पर आईपीएल 2023 का ताज सजेगा। साथ ही नीचे पढ़िये पिच रिपोर्ट क्या कहती है।
चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस, दोनों ही टीमें प्लेऑफ (Playoff) का अपना पिछला मुकाबला जीतकर आईपीएल के फाइनल तक पहुंची हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अब तक चार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी हैं, वहीं गुजरात टाइटंस ने पिछले साल भी आईपीएल का खिताब जीता था। ऐसे में गुजरात टाइटंस का प्रयास रहेगा कि अपना खिताब बरकरार रखे। उधर, चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रयास रहेगा कि पांचवां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर सके। आइये मैच से पहले जानते हैं कि पिच और मौसम (Weather and Forecast) रिपोर्ट।
यह भी पढ़े - बाबर आजम ने चलाई तेज रफ्तार में बाइक, फैंस ने दी संभलकर चलने की सलाह
पिच रिपोर्ट (Pitch Report) : नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है। 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) के पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर (Director) विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) ने कहा है कि गुजरात की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद और इस पर बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है। हालांकि, पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में हल्की सीम (Seam) देखने को मिलती है।
अहमदाबाद का मौसम (Ahmedabad Weather) : मौसम विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद के साथ ही पूरे गुजरात में कई स्थानों पर बारिश होगी। अहमदाबाद में रविवार शाम को 40 फीसद बारिश होने की संभावना जताई गई है। एक्यूवेदर के मुताबिक अहमदाबाद में करीब दो घंटे तक बारिश हो सकती है। साथ ही, हवा की रफ्तार भी 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven)
संभावित XI (चेन्नई सुपरकिंग्स): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पथिराना (Impact/Sub)
संभावित XI (गुजरात टाइटंस): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल (Impact/Sub)