IPL Final 2023: अहमदाबाद में फिर शुरू हुई बारिश, वापस लौटे खिलाड़ी, कल मैच का रिजर्व डे

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच आज यानी रविवार को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश ने धावा बोल दिया है। बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो पाया है।;

Update: 2023-05-28 15:10 GMT

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच आज यानी रविवार को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर ही शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। यह महा मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। पूरे स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी है, लेकिन बारिश दर्शकों के उत्साह पर पानी फेरने का काम कर रहा है। अगर मैच 9 बजकर 35 मिनट तक शुरू हो जाता है, तो ओवर में कटौती नहीं की जाएगा।

अहमदाबाद में फिर शुरू हुई बारिश

अहमदाबाद में एक बार फिर से बारिश शुरू हो चुकी है। सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर पहुंच चुके थे। अम्पायर भी मैदान पर आ गए थे। जल्द ही टॉस होने वाला था, लेकिन तभी बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी। इसके कारण से टॉस को रोकना पड़ गया है। सभी खिलाड़ी वापस पवेलियन को लौट गए हैं।

फाइनल मुकाबले के लिए कल रिजर्व डे

बता दें कि फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1 और क्वालीफायर-2 मुकाबले के लिए हमेशा एक रिजर्व डे भी रखा जाता है। ऐसे में अगर आज यह मुकाबला रद्द भी हो गया तो, फाइनल मैच कल कराया जाएगा। इसके साथ ही ओवर में भी कोई कटौती नहीं की जाएगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर कल भी मैच नहीं हो सका तो क्या होगा। बता दें कि जिस कदर अहमदाबाद में दिनभर बारिश का आसार देखा जा रहा है, ऐसे में कुछ भी हो सकता है। बता दें कि अगर यह मुकाबला कल भी नहीं हो सका, तो गुजरात टीम को बिना मैच खेले ही विजयी घोषित कर दिया जाएगा।

IPL के इस नियम के तहत गुजरात को मिलेगी जीत

बता दें कि आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, फाइनल के साथ-साथ एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालीफायर-2 मैच यदि ड्रा रहता है, तो नतीजा के लिए सुपर ओवर कराया जाता है, लेकिन अगर सुपर ओवर में भी मैच का अंजाम नहीं निकलता है, तो इस परिस्थिति में उस टीम को विनर घोषित कर दिया जाता है, जो प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहता है। ऐसे में आईपीएल 2023 की बात करें तो प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस की टीम है। इसलिए अगर आज और कल दोनों दिन फाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है तो गुजरात को बिना मैच खेले ही विजयी टीम घोषित कर दिया जाएगा, जबकि चेन्नई को शिकस्त मिलेगी।

ये भी पढ़ें...IPL 2023 Final Match: शुभमन गिल बने CSK के लिए खतरे की घंटी, अहमदाबाद में हो जाते हैं खतरनाक

Tags:    

Similar News