IPL Mega Auction 2022: CSK इन स्टार खिलाड़ियों को करेगी टीम में शामिल! ऑक्शन में दिखेगा इनका जलवा
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) की सबसे शानदार टीमों में से एक मानी जाती है। दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम ने चार बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।;
खेल। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) की सबसे शानदार टीमों में से एक मानी जाती है। दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम ने चार बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। सीएसके ने इस बार चार ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे पहले अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों पर नजर रखेगी। इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर सीएसके को कई मुकाबले जिताए हैं। इन खिलाड़ियों से विरोधी टीमें खौफ भी खाती हैं।
इन खिलाड़ियों को खरीदेगी सीएसके
खबरों की माने तो, आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके सबसे पहले अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को फिर से अपनी टीम में जरूर शामिल करेगी। इन खिलाड़ियों को इस बार सीएसके ने रिटेन नहीं किया है। ड्वेन ब्रॉवो, फॉफ डुप्लेसिस, दीपक चाहर समेत शार्दुल ठाकुर को फिर से टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। दीपक और शार्दुल ने आईपीएल साल 2021 में सीएसके टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में सीएसके इन खिलाड़ियों को खोना नहीं चाहेगी।
करते हैं शानदार प्रदर्शन
दीपक चाहर ने सीएसके के लिए बीते सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे, उनकी स्विंग गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान भरा काम नहीं था। वहीं, शार्दुल ठाकुर टीम के संकटमोचन की तरह हैं, जब कप्तान धोनी को विकेट की जरूरत होती थी, वह शार्दुल को गेंदबाजी करने के लिए बुला लेते थे। वहीं, फॉफ डुप्लेसिस ने ओपनिंग की एक नई इबारत गढ़ी है। ऐसे में सीएसके की टीम इन खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहेगी।