IPL चीफ हेमांग बने BCCI के अंतरिम सीईओ, शाह ने अधिकारीयों को दी जानकारी

BCCI SEO : बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी का इस पद के लिए इस्तीफा पत्र बीसीसीआई ने मंजूर कर लिया था, जिसके बाद यह पद खाली थी। खबरों की माने तो राहुल जोहरी से इसलिए भी नाराजगी थी, क्योंकि बीसीसीआई की गोपनीयता खबरें लीक हुई थी।;

Update: 2020-07-14 06:58 GMT

बीसीसीआई (BCCI) सीईओ राहुल जोहरी के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद के लिए बीसीसीआई ने नियुक्ति की है। आईपीएल के सीओओ (ipl chief operating officer) हेमांग अमीन (hemang amin) को बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ (bcci interim ceo) नियुक्त किया गया है।

इस बाबत बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीसीसीआई के अधिकारीयों को मेल करके इसकी जानकारी दी। हेमांग को बीसीसीआई के इस नए पद के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। हेमांग अमीन ने आईपीएल सीओओ रहते हुए आईपीएल 2019 में पुलवामा शहीदों को आर्थिक मदद देने के फैसले में अहम् भूमिका भी निभाई थी।

इससे पहले बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी का इस पद के लिए इस्तीफा पत्र बीसीसीआई ने मंजूर कर लिया था, जिसके बाद यह पद खाली थी। खबरों की माने तो राहुल जोहरी से इसलिए भी नाराजगी थी, क्योंकि बीसीसीआई की गोपनीयता खबरें लीक हुई थी। 

Also Read - अंपायर की इस गलती से इंग्लैंड बना था वर्ल्ड कप विजेता!


Tags:    

Similar News