IPL 2020 : सभी टीमों को आईपीएल गवर्निंग में बुलाने की ये हैं वजह

IPL 2020 : बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग में शामिल होने के लिए आईपीएल की सभी फ्रेंचाइज को कहा है। आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग में सभी टीमों को इसलिए बुलाया है क्योंकि अगर आईपीएल में कुछ भी बदलाव होता है या इसे रद्द किया जाता है तो सबसे अधिक जो नुकसान होगा वो फ्रेंचाइज को ही होगा।;

Update: 2020-03-13 07:31 GMT

IPL 2020 : आईपीएल 2020 शुरू होने में कुछ ही समय बचा हुआ है लेकिन कोरोना वायरस के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि आईपीएल 2020 अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही होगा या इसमें बदलाव किया जाएगा। आईपीएल 2020 को लेकर चर्चा है कि इस बार खाली स्टेडियम में मैच आयोजित किए जा सकते हैं।

सौरव गांगुली ने कह दिया है कि आईपीएल 2020 तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे लेकिन सबको पता है कि अगर कोरोना वायरस के केस बढ़ते रहे तो सरकार आईपीएल 2020 को आयोजित नहीं होने देगी और इस पर क्रिकेट बोर्ड कुछ कर भी नहीं सकता। 

आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग (IPL 2020 Governing Council Meeting)

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग में शामिल होने के लिए आईपीएल की सभी फ्रेंचाइज को कहा है। आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग में सभी टीमों को इसलिए बुलाया है क्योंकि अगर आईपीएल में कुछ भी बदलाव होता है या इसे रद्द किया जाता है तो सबसे अधिक जो नुकसान होगा वो फ्रेंचाइज को ही होगा।

आपको बता दें कि सभी टीमें आईपीएल के लिए अपने अपने कॉन्ट्रैक्ट साइन करती है, अब अगर आईपीएल कैंसिल होते हैं तो उन्हें इसका सबसे बड़ा नुकसान होगा। आईपीएल पर कुछ भी फैसला करने से पहले बीसीसीआई चाहती है कि सभी फ्रेंचाइज से भी सलाह मशवरा कर लिया जाए, और यह पूछ लिया जाए अगर बिना दर्शकों के मैच हों तो टीम को कोई परेशानी है या नहीं।  


कल होने वाली आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल मीटिंग के बाद यह तय होगा कि आईपीएल 2020 में आखिर क्या होगा। आईपीएल 2020 होंगे या इसे स्थगित किया जाएगा या फिर इस बार आईपीएल बिना दर्शकों के आयोजित होगा, जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा। 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्होंने भी कोरोना वायरस जांच करवाई है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। केन रिचर्डसन ने मेडिकल स्टाफ टीम से कोरोना वायरस टेस्ट की मांग की थी, इसके बाद उनका टेस्ट किया गया है। 

Tags:    

Similar News