IPL में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, टॉप-5 में सभी भारतीय

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर अपना विकेट गंवाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हैं। वे आईपीएल में 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं। उनके साथ 5 और भी खिलाड़ी हैं जो बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं।;

Update: 2022-01-28 12:18 GMT

खेल। आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा बार जीरो पर अपना विकेट गंवाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हैं। वे आईपीएल में 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं। उनके साथ 5 और भी खिलाड़ी हैं जो बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं।

IPL में जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) समेत अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) भी आईपीएल (IPL) में 13 बार 0 पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel), स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पीयूष चावला (Piyush Chawla) भी शामिल हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जैसे स्टार बल्लेबाज भी आईपीएल में बहुत बार बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं। ये खिलाड़ी 12 बार जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इनके साथ ही मंदीप सिंह समेत मनीष पांडे भी 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं।

आगे लिस्ट में शामिल हैं ये क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जीरो पर आउट होने वाली इस लिस्ट में 11वें नंबर पर मौजूद हैं। वे 11 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। 12 वें नंबर पर तीन खिलाड़ी हैं जिनका नाम है शिखर धवन, अमित मिश्रा और एबी डिविलियर्स। यह तीनों ही खिलाड़ी 10-10 बार बिना खाता खोले आउट हुए है। इनके बाद आईपीएल में 9 बार शून्य पर आउट होने वालों की लिस्ट तो बड़ी लंबी ही है। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान, दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस, क्रिस मॉरिस, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन समेत भारतीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, आर अश्विन और युसूफ पठान 9 बार जीरो पर आउट हुए हैं।

Tags:    

Similar News