Rajasthan Royals के ट्वीट पर अप्पतिजनक रिप्लाई, राजस्थान टीम ने ब्लॉक किया अकाउंट

Rajasthan Royals : अमेरिका में हुए अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन हुए और इस तरह के भेदभाव को लेकर अपनी आवाज उठाई। इस पर कई वेस्ट इंडीज क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने क्रिकेट में भी इस तरह के भेदभाव सही हैं।;

Update: 2020-06-16 10:53 GMT

आईपीएल फ्रेंचाइज राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals Team) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक व्यक्ति के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया, क्योंकि व्यक्ति ने राजस्थान रॉयल्स के पोस्ट पर अप्पतिजनक रिप्लाई किया था। राजस्थान रॉयल्स ने जानकारी दी कि हमारे एक पोस्ट पर एक व्यक्ति ने रंगभेद को लेकर आपत्तिजनक रिप्लाई किया, जो हमारी क्रिकेट टीम के एक प्लेयर को लेकर इशारा किया जा रहा था।

इस पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Official) के ऑफिसियल अकाउंट से उस व्यक्ति को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसने ऐसा रिप्लाई किया था। साथ ही लिखा कि इस जातिवाद (Racism) स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। 

अमेरिका में हुए अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन हुए और इस तरह के भेदभाव को लेकर अपनी आवाज उठाई। इस पर कई वेस्ट इंडीज क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने क्रिकेट में भी इस तरह के भेदभाव सही हैं। 

Also Read - लार प्रतिबंध पर बोले भारतीय गेंदबाज, स्किल वाले गेंदबाज नहीं बनाते बहाने


Tags:    

Similar News