Irfan Pathan और Yusuf Pathan को चढ़ा फिल्मी रंग, टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो
Tik-Tok Video : इरफान पठान सोशल मीडिया टिकटॉक (Tik Tok Videos) पर भी एक्टिव रहते हैं, इसी सोशल एप्प पर इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में इरफान पठान के साथ उनके बड़े भाई युसूफ पठान भी नजर आ रहे हैं।;
भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) के दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं। घरों में समय बिताते हुए कई क्रिकेटर्स सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं, तो कभी वीडियो चैट (Cricketers Video Chat) के माध्यम से अपने साथी क्रिकेटर्स से जुड़ रहे हैं। इसी तरह मशहूर क्रिकेटर जोड़ी पठान ब्रदर्स (Irfan Pathan Yusuf Pathan) भी घर पर इसी तरह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं।
इरफान पठान सोशल मीडिया टिकटॉक (Tik Tok Videos) पर भी एक्टिव रहते हैं, इसी सोशल एप्प पर इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में इरफान पठान के साथ उनके बड़े भाई युसूफ पठान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों भाई बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार (Actor Rajkumar Dialogue) का मशहूर डायलॉग (न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से) कहते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया वीडियो शेयरिंग एप्प टिकटॉक(Video Sharing App Tiktok) पर कई क्रिकेटर्स एक्टिव रहते हैं और वीडियो बनाकर शेयर करते हैं।
@irfanpathan_official Banda darta hai to sirf... ##almighty ##brothers ##love @yusuf_pathan128
♬ Original Sound - Unknown
इरफान पठान ही नहीं बल्कि उनके बड़े भाई युसूफ पठान भी टिकटॉक यूजर हैं। भारतीय और विदेशी कई क्रिकेटर्स टिक टॉक वीडियो अपलोड करते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, वीरेंद्र सहवाग, श्रेयस अय्यर आदि खिलाड़ी टिकटॉक पर एक्टिव हैं, और वीडियो शेयर करते रहते हैं।