Irfan Pathan बोले ज्यादा मौके मिलते तो भारत का सबसे अच्छा ऑलराउंडर होता
Irfan Pathan : इरफान पठान ने कहा गेंदबाज से 7वें 8वें नंबर पर आकर 6 रन प्रति ओवर से रन बनाता है, और विकेट भी लेता है। कप्तान इन सबसे खुश होता है लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। इरफान पठान ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मै सिर्फ नई गेंद से बोलिंग कर सकता था;
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान जिन्होंने अपनी स्विंग से पूरी दुनिया में तहलका मचाया, और बड़े बड़े बल्लेबाजों को छकाया। इरफान पठान का मानना है कि वह भारत के सिमित ओवर में सबसे शानदार ऑलराउंडर क्रिकेटर होते, अगर उन्हें पर्याप्त मौके दिए जाते तो।
मै भारत का सबसे बढ़िया ऑलराउंडर क्रिकेटर होता - इरफान पठान
इरफान पठान ने कहा कि उन्हें पर्याप्त अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेलने का मौका ही नहीं मिला, नहीं तो उनके पास कई और रिकॉर्ड होते। पठान ने कहा कि भारत के वनडे ऑलराउंडर क्रिकेटर में वह सर्वश्रेष्ठ बन सकते थे, और ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उन्हें ज्यादा मौके ही नहीं मिले। मैंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 28 साल की उम्र में खेला, जबकि औसतन 35 वर्ष की आयु तक तो गेंदबाज खेल सकते थे। इरफान पठान ने कहा कि उन्होंने अपने बल्ले से भी कई बेहतरीन परियां खेली है।
मेरे रोल अलग था - इरफान पठान
इरफान पठान ने कहा गेंदबाज से 7वें 8वें नंबर पर आकर 6 रन प्रति ओवर से रन बनाता है, और विकेट भी लेता है। कप्तान इन सबसे खुश होता है लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। इरफान पठान ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मै सिर्फ नई गेंद से बोलिंग कर सकता था, मै पुरानी बॉल से भी गेंद डाल सकता था। लेकिन जब आप अलग रोल में होते हो तो स्टेट भी अलग नजर आते हैं।
पठान ने कहा कि खिलाड़ी को फ्लेक्सिबल होना चाहिए लेकिन अगर कोई क्रिकेटर खास रोल के लिए हो तो टीम की जिम्मेदारी बनती है उस पर बात करने की लेकिन कोई इस पर बात नहीं करता।