Coronavirus: मुरादाबाद की घटना पर भड़के Irfan Pathan, कहा- तुम्हे कौन बचाएगा?
Coronavirus: इरफान पठान (Irfan Pathan) का ट्वीट आया है। इरफान पठान ने ट्वीट कर इस घटना को शर्मनाक बताते हुए, गुस्सा जाहिर किया। इससे पहले इरफान पठान ने कोरोना से लड़ाई को लेकर केरल की तारीफ भी की। इरफान पठान ने लिखा- केरला में पिछले 24 घंटों में 1 नया केस आया है, वो जरूर ही अच्छा कर रहे हैं।;
Coronavirus: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad Incident) में कल शर्मसार कर देने वाली खबर आई। कल परिवारों को क्वारंटीन (Quarantine) करने गई डॉक्टर्स की टीम, और उनकी गाड़ियों पर पथराव (Attack On Doctors) हुआ। इस घटना में डॉक्टर्स को गंभीर चोटें भी आई। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिसमे कई महिलाएं भी शामिल है। अब इस घटना पर पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कॉमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का ट्वीट आया है। इरफान पठान ने ट्वीट कर इस घटना को शर्मनाक बताते हुए, गुस्सा जाहिर किया।
पठान बोले तुम्हे कौन बचाएगा ?
मुरादाबाद में हुई घटना को लेकर इरफान पठान ने कहा- अगर तुम चिकित्सक/डॉक्टर्स पर हमला करोगे, तो तुम्हे बचाएगा कौन? मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर ये हमला बड़ा ही शर्मसार करने वाला है।
इससे पहले इरफान पठान ने कोरोना से लड़ाई को लेकर केरल की तारीफ भी की। इरफान पठान ने लिखा- केरला में पिछले 24 घंटों में 1 नया केस आया है, वो जरूर ही अच्छा कर रहे हैं। केरल में कोरोना की टेस्टिंग में सर्वाधिक हो रही है।
If you are going to attack the doctors who will save you? #shameful act in #Muradabad of attacking a doctor. #Covid_19
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 16, 2020
मुरादाबाद में क्या हुआ था?
डॉक्टर्स की टीम मुरादाबाद के उस घर में जा रही थी, जहां का व्यक्ति अस्पताल में कोरोना की वजह से मर गया था। इस कारण टीम मृत व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए गई थी। एवं उनके सैंपल लेकर उनकी जांच भी की जानी थी। डॉक्टर्स और स्टाफ ने जैसे ही संदिग्ध लोगों को गाड़ी में बैठाया, उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है, क्योंकि डॉक्टर्स ही है जो कोरोना से इस लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं और अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा में जुटे हैं।