Rohit Sharma बोले- साउथ अफ्रीका में जो हुआ, वो पहली बार देखा था मैंने
Rohit Sharma : हित शर्मा और इरफान पठान के साथ इस वीडियो चैट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी मौजूद थे। रोहित शर्मा ने कहा कि फैंस के कारण आपको जोश मिलता है, और आने वाले कुछ समय में तीन वर्ल्ड कप होने हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि हम चाहेंगे तीनों वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय प्रशंसकों को खुशी दें।;
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में सिमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन यादों को शेयर किया, जो उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 (ICC T20 Cricke Worldcup 2007) के दौरान साउथ अफ्रीका (South Africa) में अनुभव की। रोहित शर्मा और पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irrfan Pathan) ऑनलाइन वीडियो चैट (Cricketers Live Video Chat) के माध्यम से जुड़े, और कई यादों को ताजा किया।
रोहित शर्मा (Hitman Rohit sharma) ने कहा- जो हमने 2007 टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जीतकर साउथ अफ्रीका में देखा, उसे देखकर में पागल हो गया था क्योंकि ऐसा नजारा मैंने सिर्फ भारत में देखा था। वहीं 2003 में भारत टीम में डेब्यू (Irrfan Pathan Cricket Debut) करने वाले इरफान पठान ने भी कहा कि ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था, जो वर्ल्ड कप 2007 में देखा था।
ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल पर बोले रोहित शर्मा
दरअसल रोहित शर्मा और इरफान पठान यहां वर्ल्ड कप में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले की बात कर रहे थे, इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। रोहित शर्मा ने कहा कि वहां मैंने पहली बार विदेश में इतने समर्थक देखे, जो टीम के साथ होटल तक आ गए और वहां का माहौल देखकर मै पागल हो रहा था। रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसा नजारा अमूमन भारत में ही होता है, विदेश में ऐसा मैंने पहली बार देखा था।
आने वाले वर्ल्ड कप पर रोहित शर्मा की नजर
रोहित शर्मा और इरफान पठान के साथ इस वीडियो चैट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी मौजूद थे। रोहित शर्मा ने कहा कि फैंस के कारण आपको जोश मिलता है, और आने वाले कुछ समय में तीन वर्ल्ड कप होने हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि हम चाहेंगे तीनों वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय प्रशंसकों को खुशी दें।