अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ईशान किशन का शानदार डेब्यू, इस शख्स को समर्पित की अपनी फिफ्टी
टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ईशान किशन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया। तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी फिफ्टी बनाई और अपने कोच के पिता को समर्पित की। उनके कोच के पिता का हाल ही में निधन हो गया ।;
खेल। 14 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मैच में भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं इस मैच से डेब्यू (Debut match ) करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में शानदार आगाज किया है। भारत (India) की इस जीत में ईशान ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने तबाड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों को नचा दिया। उन्हें 32 गेंदों पर 56 रन बनाने के बाद 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का अवॉर्ड दिया गया।
जिसके बाद ईशान ने अपनी इस पारी को अपने कोच के पिता को समर्पित किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि, "मेरे कोच के पिता का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ। इसलिए मैं ये पारी उन्हीं को समर्पित करता हूं।" साथ ही उन्होंने कहा कि, " मैं अपने आपको साबित करना चाहता था, क्योंकि मेरे कोच ने कहा था कि, तुम्हें मेरे पिता के लिए कम से कम फिफ्टी बनानी है। तो मैं अपना अवॉर्ड उन्हीं को समर्पित करता हूं।"
डेब्यू मैच में ईशान किशन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे लगता है कि वह अपने क्रिकेट करियर में लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं। इसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी में बड़े शॉट भी थे और जरुरत पड़ने पर वह स्ट्राइक भी रोटेट करते रहे। यही नहीं बल्कि आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियन्स को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से भी बाहर निकाला। वहीं रविवार को हुए दूसरे टी20 मैच (T20 match) में कप्तान कोहली (Virat kohli) के साथ मिलकर भारत को जीत तो दिलाई ही साथ ही अपनी फिफ्टी भी जड़ी।